• Twitter
  • Facebook
  • Google+
  • Instagram
  • Youtube

Sunday 7 February 2016

Top 15 healthy daily life tips (आसान हेल्थ टिप्स )

Here is Hugh Collection of beatuy Tips, adults acne treatment, skin Glowing Tips, diet fitness, secrets diet, beauty secrets diet, men skin care, face pack, home Remedy, beauty secrets diet and fitness tips, Sex Knowledgeand, Weight loss Tips, Weight Increase Tips, Height Increase Tips, Men Secrects, Woman Secrets Knowledge, and Healthy Tips, yoga Tips pose and assans that make You fit and Healthy, Keep Heart Healthy Tips, face whitening beauty tips for men and more..

15 आसान हेल्थ टिप्स

इन दिनों लोगों ने अपनी लाइफस्टाइल ऐसी बना ली है कि दिनों दिन वे नई-नई परेशानियों और बीमारियों से घिरते जा रहे हैं। चाहे खान-पान हो या आरामदायक जीवनशैली। और तो और शहरी वातावरण भी उन्हें इस तरह की दिनचर्या बनाने में काफी मदद की है। सभी ऐशोआराम की चीजें उन्हें घर बैठे हासिल हो जाती है। उन्हें उठकर कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। नतीजा.... 

जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां। आइए नये साल पर अपनी आरामदायक जीवनशैली को बदलने के लिए कुछ संकल्प लें। यहां 15 आसान हेल्थ टिप्स दिये जा रहें हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी फिगर को मेंटन तो कर ही सकती हैं। साथ ही इन्हें अपनाकर आप दिन भर तरोताजा भी महसूस करेंगीं।
  1. प्रतिदिन वॉक करें। अगर हो सके तो फुटबॉल खेलें यह एक प्रकार का एक्सरसाइज ही है।
  2. ऑफिस में या कहीं भी जाएं तो लिफ्ट के बदले सीढिय़ों का इस्तेमाल करें।
  3. अपने कुत्ते को वॉक पर खुद लेकर जाएं। बच्चों के साथ खेलें, लॉन में नंगे पांव चलें, घर के आसपास पेड़ पौधे लगाऐं, यानि कि वो सब करें जिनसे आप खुद को एक्टिव रख सकें। 
  4. ऐसी जगह एक्सरसाइज न करें जहां भीड़भाड़ ज्यादा हो।
  5. तले-भुने भोजन, और अन्य फैटी चीजों से परहेज करें यह बहुत से बीमारियों की जड़ होती है। 
  6. डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करें। जैसे कि चीज, कॉटेज चीज, दूध और क्रीम का लो फैट प्रोडक्ट आदि। 
  7. यदि खाना ही है तो, मक्खन ,फैट फ्री चीज और मोयोनीज का लो फैट उत्पाद प्रयोग में लाऐं।
  8. तनाव हमारी जिंदगी में काफी निगेटिव असर डालता है। विशेषज्ञों के अनुसार तनाव कम करने के लिए सकारात्मक विचार बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। 
  9. तनाव कम करने के लिए रोज कम से कम आधा घंटा ऐसे काम करें, जिसे करने में आपको मन लगता हो। 
  10. तनाव कम करने के लिए आप योग का भी सहारा ले सकते हैं।
  11. गुस्सा तनाव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए गुस्सा आने पर स्वंय को शांत करने के लिए एक से दस तक गिनती गिनें। 
  12. उन लोगों से दूर रहने की कोशिश करें जो आपके तनाव को बढ़ाते हों।
  13. धूम्रपान से परहेज करें। धूम्रपान से शरीर और उम्र पर असर तो पड़ता ही है, साथ ही फेफड़ों का कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है।
  14. धूम्रपान में कमी लाने के लिए उसकी तलब लगने पर सौंफ आदि का सेवन करें।
  15. मार्केट में भी आजकल बहुत से प्रोडक्ट मिलने लगे हैं जो धूम्रपान की तलब को कम करते हैं।
So guys, I hope You Enjoy This Post. if You Want More healthy Tips then You can Search Any thing in Our Site. This Site Has Largest Collection of all Kind of Home Remedies and Beauty Tips with Daily Updates. You Can also Post Your Thought in Comments box We Will Give Solution of your Problem. Thanks

0 comments:

Post a Comment

Contact

Get in touch with me


Adress/Street

12 tustin california, unite State

Phone number

+(1) 36534 636

Website

www.healthylifeandshape.blogspot.com